Tuesday, September 07, 2010

OBAMA says.....

मुझे कुत्ता समझते हैं रिपब्लिकन : ओबामा
7 Sep 2010, 1305 hrs IST,आईएएनएस
प्रिन्ट ईमेल शेयर सेव कमेन्ट टेक्स्ट:

वॉशिंगटन।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रैटिक पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करते ही सनसनी पैद
ा कर दी है। उन्होंने विरोधी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों पर उनके बारे में 'एक कुत्ते' की तरह बातें करने का आरोप लगाया है।

विस्कोंसिन के मिलवाके में सोमवार को मजदूर दिवस पर एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'वॉशिंगटन में लंबे समय से प्रभावी रहे कुछ ताकतवर तत्व मुझसे खुश नहीं हैं। मेरे बारे में वे एक कुत्ते की तरह बातें करते हैं।'

मध्यावधि चुनावों के लिए प्रचार अभियान को आक्रामक रूप देते हुए ओबामा ने कहा, 'वे अब से और नवंबर के बीच शर्त लगा रहे हैं कि आप (मतदाताओं) की स्मृति में कमजोरी आएगी।''

इन्हें भी पढ़ें
ट्विटर पर ओबामा को बंदर कहा!

विकीलीक्स के संस्थापक के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट

ओबामा को मुसलमान मानता है हर पांचवां अमेरिकी

'विश्वासघाती' और 'जहरीले' हैं ओबामा: अल कायदा

ईसाई हैं ओबामा, रोज करते हैं प्रार्थना: वाइट हाउस

और स्टोरीज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अमेरिका में मध्यावधि चुनावों में दो महीने बाकी हैं और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स और सेनेट में डेमोक्रैटिक पार्टी का बहुमत दांव पर लगा है। आलोचकों के अभियान तेज करने से पैदा कड़वाहट को प्रदर्शित करते हुए उन्होंने कहा, 'वे (रिपब्लिकन) सोचते हैं कि आप भूल जाएंगे कि उनके एजेंडे ने देश का क्या हाल किया है। उनका मानना है कि आप केवल बदलाव में विश्वास करते हैं। उनकी नीतियों ने हमारे मिडल क्लास को तबाह करने और अर्थव्यवस्था को खाई में धकेला। अब वे फिर आप से सत्ता की चाबी मांग रहे हैं।'

0 Comments:

Post a Comment

<< Home